Wednesday, June 21, 2023

बातें जौनपुर की।

ही ही ही हिंदी में आपका स्वागत है।

मैं अश्वनी शुक्ला, आप सब को अपने वर्तमान पोस्टिंग स्थान  एवम स्वर्गीय श्री रती शंकर शुक्ला के धरती जौनपुर से बोल रहा हूं। अरे मिर्जापुर वेब सीरीज वाले जौनपुर की बात कर रहा हूं।

इसी जौनपुर के धरती पर गुड्डू भईया ने रुककर चाय पिया था उसके बाद रती शंकर शुक्ला को वीरगति को प्राप्त करा दिया था।

अब बताते हैं जौनपुरियों की बात..

अभी तक आप को पता होगा की मन की गति सबसे तेज होती है, लेकिन यहां जौनपुर में मन की गति हार जाती है। यहां बातों को गति सबसे तेज है, यानी अगर आपने कोई बात किसी से कह दी है तो आपका मन जहां नही पहुंच सकता, वहां आपकी बात पहुंच जाएगी। 

यहां पर आपको अपने बारे उतना नही पता होगा, जितना दूसरों को आपके बारे में पता होता है। वो आपसे मिलकर आपको ही आपका हालचाल बता देंगे।

उदाहरण के लिए बता दूं कि, एक बार मैं ब्रांच में दो चार दिन हल्का गर्म पानी पी लिया था, उसके 2-4 दिन बाद ब्रांच के जेनरेटर वाले का फोन आ गया और पूछा कि का हो शुक्ला जी तबियत कईसन बा? मैं बोला..  तबियत तो ठीक है, लेकिन आपको मेरे तबियत के बारे क्या पता चला? उन्होंने बताया कि  सुना था कि आप गर्म पानी पी रहे हैं तो कुछ दिक्कत होगा।

यहां पर लोग शाम को ब्रांच में टहलते मिलेंगे, और सुबह फोन करेंगे की शुक्ला सर, कल एक खाते में पैसा आया था उसका मैसेज नही आया और मैं बंबई आ गया हूं। मतलब आप समझ ही गए होंगे की यूनियन बैंक के ट्रांजेक्शन का मैसेज पहुंचने से पहले लोग जौनपुर से बंबई पहुंच जाते हैं।

यहां पर आप बंबई शहर का नाम इतनी बार सुनेंगे कि कभी कभी आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि कहीं मुंबई जौनपुर में ही तो नही है।

और हां, यहां लोग ब्रांच में  टहलने भी आते हैं, इसीलिए अपने ब्रांच में a c नही लगवा रहा हूं, क्योंकि मुझे पूरा भरोसा है कि A C लगने के बाद लोग यहां सोने भी आने लगेंगे 

यहां पर इज्जत आपको ऑटोमेटिक मिलेगा।

यहां पर आप गलती से भी किसी के घर पहुंच गए तो, वो बिना चाय पानी के नही जाने देगा।

अगर यहां आपको कोई दिक्कत हो गई और किसी को पता चल गया तो वो बिना कहे आपके मदद के लिए तैयार रहेगा।

अगर आपकी पोस्टिंग जौनपुर में हो जाय तो आप कस्टमर के लिए थोड़ा सा आप जौनपुरिया बन जाइए, तो यहां के लोग खुद आपका और बैंक साथी बनकर आपका हेल्प करने लगेंगे।

मेरा अनुभव....

बातें जौनपुर की।

ही ही ही हिंदी में आपका स्वागत है। मैं अश्वनी शुक्ला, आप सब को अपने वर्तमान पोस्टिंग स्थान  एवम स्वर्गीय श्री रती शंकर शुक्ला के धरती जौनपुर...